Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 17:38

नई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों की भारी लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव पिछली सभी ऊंचाइयों को ध्वस्त करते हुए 31850 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
सोने में पिछले दो सप्ताह से तेजी का रुख चल रहा है । आज यह लिवाली समर्थन के चलते 240 रुपया उछलकर 31850 रुपया प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले एक सितंबर को सोना 31725 रुपया प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊंचाई पर था।
इसी तरह चांदी में भी तेजी का रुख रहा और यह 1200 रपया चढ़कर 60200 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंची।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पांच माह में सबसे ऊंचे स्तर पर चला गया जिसका असर स्थानीय बाजारधारणा पर पड़ा।
सिंगापुर में सोने के भाव 0. 3 प्रतिशत बढ़कर 1697.20 डॉलर प्रति औंस की रिकार्ड ऊंचाई को छू गए। घरेलू बाजार में सोना 99. 9 और 99.5 शुद्ध के भाव 240 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31850 रुपए और 31650 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24950 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 1200 रुपए की तेजी के साथ 60200 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 980 रुपए चढ़कर 61780 रुपए किलो बंद हए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 17:38