Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 19:14
नई दिल्ली : शादी विवाह वालों की मांग बढने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 32590 रुपये प्रति दस ग्राम की नई उंचाई को छू गए। वहीं मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पडने से चांदी के भाव 300 रुपये टूट कर 61200 रुपये किलो बोले गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार आगामी शादी विवाह व त्यौहारी सीजन के मददेनजर चौतरफा लिवाली के चलते सोना अब तक के सर्वकालिक उंचाई तक जा पहुंचा। सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 110 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32590 रुपये और 32390 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए । गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 25500 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ 61200 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 660 रुपये लुढक कर 63385 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये टूट कर 77000:78000 रुपये प्रति सैकडा बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 19:14