सोने की कीमत 27,500 के करीब संभव - Zee News हिंदी

सोने की कीमत 27,500 के करीब संभव

मुंबई : वैश्विक मोर्चे पर कमजोर हालात के बीच बीते सप्ताह सोने की चमक भले ही कुछ कम हुई हो लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में यह 27,500 रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास रह सकता है।

 

कामट्रेंडज रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा, यूरोपीय ऋण संकट तथा इक्विटी बाजारों में भारी नुकसान जैसी कमजोर अंतरराष्ट्रीय बुनियादों के कारण सोने की कीमतों में नरमी रहेगी। ऐसे में निकट भविष्य में सोने के दाम 27,700-27,500 रुपए प्रति दस ग्राम के दायरे में रहने की संभावना है। अमेरिकी वायदा बाजार में सोने के दाम शुक्रवार को 1,584 डॉलर प्रति औंस बंद हुए जबकि भारत में एमसीएक्स में सोना 28,308 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुआ।

 

त्यागराजन ने कहा कि रुपए में कमजोरी के कारण घरेलू बाजार में सोना और अधिक नहीं टूट रहा है। शुक्रवार को सोना 53.63 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। एंजल कमोडिटीज के प्रमुख नवीन माथुर ने कहा कि यूरो क्षेत्र संकट के कारण डॉलर में आई मजबूती ने सोने की कीमतों को नरम कर दिया है। उन्होंने कहा कि सोना 27,500-28,000 रुपए के दायरे में रहने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 18:58

comments powered by Disqus