Last Updated: Tuesday, August 23, 2011, 04:41
नई दिल्ली : सोने की सुनहरी उड़ान जारी है. इसकी वजह से घरेलू बाजार में यह लगातार कीमतों के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. स्टॉकिस्टों और निवेशकों की लिवाली के चलते स्थानीय सराफा बाजार में पीली धातु 310 रुपये उछल कर 28,540 रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. जबकि जनमाष्टमी के चलते चांदी का कारोबार बंद रहा.
यूरोपीय कर्ज संकट और वैशिक अर्थव्यवस्था पर मंडराते मंदी के बादलों के बीच निवेशकों ने शेयर बाजारों से धन निकाल कर कीमतों धातुओं में निवेश का सिलसिला बरकरार रखा. इसके असर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोन 34.20 डॉलर बढ़कर 1,887.30 डॉलर प्रति औंस रहे. घरेलू वायदा बाजार में भी सोना नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इसका असर भी हाजिर बाजार पर पड़ा.
सोमवार को सोना वायदा 28,347 रुपये प्रति दस ग्राम के नए शिखर पर बंद हुआ. स्थानीय बाजार में सोना आभूषण के भाव तेजी के साथ 28,390 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए, जबकि आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव भी 100 रुपये चढ़कर 22,500 रुपये रहे.
First Published: Tuesday, August 23, 2011, 10:11