Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 18:55

नई दिल्ली : सरकार ने आज सोने, चांदी तथा प्लैटिनम पर आयात शुल्क की दरों को बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया। सोने के आयात पर अंकुश तथा बढ़ते चालू खाते के घाटे (कैड) पर काबू पाने के प्रयासों के तहत इस साल आयात शुल्क में तीसरी बार संशोधन किया है। इससे सरकार को 4,830 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा संसद में पेश अधिसूचनाओं के अनुसार सोने तथा प्लैटिनम पर आयात शुल्क 8 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत तथा चांदी पर 6 से बढ़ाकर 10 फीसदी किया गया है। राजस्व सचिव सुमित बोस ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि सरकार अभी गैर जरूरी वस्तुओं के आयात पर प्रस्तावित शुल्क बढ़ोतरी पर काम कर रही है। वित्त मंत्री ने कल गैर जरूरी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाने का संकेत दिया था।
बोस ने कहा कि आयात शुल्क बढ़ाने का मकसद पैसा जुटाना नहीं है, बल्कि बहुमूल्य धातुओं के आयात पर अंकुश लगाना तथा चालू खाते के घाटे को काबू में रखना है। ये अधिसूचनाएं जारी होने के बाद सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि इससे सोने का दाम 600 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ जाएगा। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 565 रुपये की बढ़ोतरी के साथ चार माह के उच्च स्तर 29,825 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
अप्रैल-जुलाई में सोने का आयात 87 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 383 टन पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी अवधि में यह 205 टन रहा था। मूल्य के हिसाब से सोने का आयात इस अवधि में 68 फीसदी के इजाफे से 56,488 करोड़ रुपये से बढ़कर 95,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वहीं मूल्य के हिसाब से अप्रैल से जुलाई में चांदी का आयात 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 12,789 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 4,281 करोड़ रुपये रहा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 18:55