Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 19:37

नई दिल्ली : सुस्त औद्योगिक मांग और कमजोर वैश्विक रुख के कारण सोने की कीमतें आज 30 रुपये की तेजी के साथ 31,430 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं, जबकि चांदी की कीमत 600 रुपये की गिरावट के साथ 60,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू शादी विवाह के मौसम के आज समाप्ति के बाद औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग में गिरावट के कारण चांदी कीमतों पर दबाव रहा।
उन्होंने कहा कि कल के कारोबार में सोने में गिरावट ने पीली धातु को थोड़ा सस्ता कर दिया जिसने खुदरा ग्राहकों को अपनी ओर आकषिर्त किया जिससे सोने की कीमतों में मामूली तेजी आई।
उन्होंने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख का बाजार पर मिश्रित प्रभाव हुआ क्योंकि व्यापारियों को अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहन पैकेज पर अमेरिकी फेडरल की बैठक से कुछ सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है।
घरेलू बाजार में सोने की कीमत के संदर्भ में बाजार के रुख को तय करने वाले विदेशी बाजारों में मामूली परिवर्तन दिखा और यह 1,700 डालर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब मंडराता रहा। घरेलू मोर्चे पर सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत :शुद्धता: की कीमत 30.30 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,430 रुपये प्रति 10 ग्राम और 31,230 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। कल सोने में 10 रुपये की गिरावट आई थी। गिन्नी के भाव 25,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे।
दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 600 रुपये की गिरावट के साथ 60,600 रुपये प्रति किग्रा रह गयी और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 470 रुपये की गिरावट के साथ 61,320 रुपये प्रति किग्रा रह गये। चांदी सिक्कों के भाव 2,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 78,000 रुपये और बिकवाल 79,000 रुपये प्रति सैकड़ा रह गये। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 15, 2012, 19:37