Last Updated: Friday, November 16, 2012, 22:20
नई दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि स्विस बैंकों में कथित रूप से कालाधन जमा करने वाले भारतीयों के नाम एवं पतों को बारे में उसके पास कोई जानकारी नहीं है।
वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग की इकाई सीबीडीटी ने यह जानकारी सीआईसी के समक्ष दी। यहां सूचना आयुक्त राजीव माथुर उत्तर प्रदेश के आरटीआई आवेदक राजकुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। सिंह ने स्विस बैंकों में खाता रखने वाले भारतीयों के नाम एवं उनके पते की जानकारी मांगी है।
अपने जवाब में सीबीडीटी ने दावा किया कि ऐसे भारतीय जिन्होंने स्विस बैंकों में राशि जमा किया है, उनके बारे में उसके पास कोई जानकारी नहीं है।
केंद्रीय सूचना आयोग ने सीबीडीटी के जवाब को कानून के अनुरूप पाया और मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया।
उल्लेखनीय है कि आईएसी के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि कुछ भारतीयों ने स्विस बैंकों में कालाधन जमा कर रखा है, हालांकि केजरीवाल अपने दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं कर पाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 22:20