Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 23:35
स्विस बैंकों में भारतीयों की ओर से रखे गए धन में रिकार्ड कमी आई है। गोपनीयता के लिये दुनिया भर में चर्चित स्विट्जरलैंड के बैंकों के खिलाफ वैश्विक मुहिम के कारण भारतीयों द्वारा वहां रखा धन घटकर करीब 9,000 करोड़ रुपये (1.42 अरब स्विस फ्रैंक) पर आ गया है। स्विस बैंकों के खिलाफ वैश्विक मुहिम से अब धनाढ्यों के लिए पैसा रखने के लिये यह अब मुफीद नहीं रहा है।