Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 20:14

ज्यूरिख/नई दिल्ली : स्विस बैंकों में जमा विदेशी धन के मामले में भारत खिसक कर 70वें पायदान पर आ गया है और स्विस बैंकों में जमा कुल वैश्विक धन का महज 0.10 प्रतिशत ही भारत का है। भारतीयों द्वारा स्विस बैंकों में जमा कराए गए अकूत धन को लेकर भले ही हो-हल्ला मचा हो, स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि बीते साल के अंत तक भारतीय ग्राहकों का धन 1.42 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 9,000 करोड़ रुपये) रह गया।
जहां ब्रिटेन इस सूची में शीर्ष पायदान पर रहा, वहीं भारत घटकर 70वें पायदान पर आ गया। एक साल पहले भारत 55वें पायदान पर था। स्विस बैंकों में जमा कालेधन के मामले में ब्रिटेन के बाद दूसरे पायदान पर अमेरिका है और इसके बाद वेस्टइंडीज, न्यूजर्सी, गुएर्नसे, जर्मनी, फ्रांस, बहमास, केमैन आइसलैंड और हांगकांग का स्थान आता है। स्विस बैंक में ब्रिटेन के नागरिकों का 295 अरब स्विस फ्रैंक जमा है। सूची में चीन 26वें पायदान पर, कनाडा 28वें, ब्राजील 39वें, दक्षिण अफ्रीका 50वें और पाकिस्तान 69वें पायदान पर है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 20:08