Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 09:00
नई दिल्ली : सरकार ने 1935.24 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के कुल 20 प्रस्तावों को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इसमें स्टरलाइट ग्रिड, इक्विटास माइक्रो फाइनेंस तथा टीवी विजन के प्रस्ताव शामिल हैं। विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की सिफारिशों के बाद इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सरकार ने स्टरलाइट ग्रिड के निवेश कंपनी के रूप में काम करने के 1,150 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इसके अलावा मंजूरी बोर्ड ने इक्विटास माइक्रो के 230 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रस्ताव को अनुमति दी गई। यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इसके अलावा टीवी विजन के 200 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
बहरहल, रोसेल एविएशन तथा एलायंस डाटा, सिंगापुर समेत 10 प्रस्तावों पर फैसला टाल दिया गया जबकि 10 प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इस बीच, जी4एस सिक्योरिटी सर्विसेज से संबद्ध एक प्रस्ताव को वापस ले लिया गया जबकि एमएनपी इंटरकनेक्शन टेलीकाम सोल्यूशंस के प्रस्ताव पर विचार किया गया।
ओम्नीमीडिया एस एल के प्रस्ताव पर आवेदनकर्ता से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संपर्क करने को कहा गया है। इस प्रस्ताव में वैज्ञानिक पत्रिकाओं की छपाई तथा उसके डिजिटल संस्करण का सर्कुलेशन शामिल हैं। इसमें कोई नई पूंजी का प्रवाह नहीं होता।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 14:58