114 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ सेंसेक्स

114 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ सेंसेक्स

मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 113.79 अंकों की गिरावट के साथ 19,781.19 पर और निफ्टी 35.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,998.90 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.23 अंकों की तेजी के साथ 19,907.21 पर खुला और 113.79 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 19,781.19 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,966.69 के ऊपरी और 19,736.45 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.20 अंकों की तेजी के साथ 6,040.95 पर खुला और 35.85 यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 5,998.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,052.95 के ऊपरी और 5,983.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 3.38 अंकों की गिरावट के साथ 6,967.50 पर और स्मॉलकैप 17.59 अंकों की गिरावट के साथ 7,056.48 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 सेक्टरों में से 5 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.77 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.78 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.21 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.17 फीसदी) और बिजली (0.06 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 16:55

comments powered by Disqus