Last Updated: Friday, June 15, 2012, 10:04

मुंबई: एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत एवं खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज करीब 124 अंक की तेजी के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 124.20 अंक या 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,802.08 अंक पर खुला। सेंसेक्स कल 202.63 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.10 अंक या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,092.85 अंक पर खुला।
बैंकिंग, रीयल्टी तथा तेल एवं गैस समेत सभी क्षेत्रवार सूचकांकों में तेजी दर्ज की गयी। कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी है। अमेरिका में ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि फेडरल रिजर्व अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये प्रोत्साहन उपायों की घोषणा कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 10:04