153 अंक की गिरावट पर खुला सेंसेक्स

153 अंक की गिरावट पर खुला सेंसेक्स

153 अंक की गिरावट पर खुला सेंसेक्समुंबई: वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 153 अंक की गिरावट के साथ खुला।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 153.64 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,004.80 अंक पर खुला। धातु, वाहन तथा रीयल्टी समेत सभी क्षेत्रवार सूचकांक नकारात्मक दायरे में रहे।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42.55 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,162.55 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य शेयर बाजारों में कमजोर रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की ताजा बिकवाली से बाजार पर असर पड़ा। यूरो क्षेत्र की चिंता को लेकर अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का असर एशियाई बाजारों पर पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 10:11

comments powered by Disqus