194 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

194 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

194 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को उछाल दर्ज किया गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 193.75 अंकों की तेजी के साथ 18,755.45 पर और निफ्टी 52.65 अंकों की तेजी के साथ 5,697.70 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 130.45 अंकों की तेजी के साथ 18,692.15 पर खुला और 193.75 अंकों यानी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 18,755.45 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,793.75 के ऊपरी और 18,687.93 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.30 अंकों की तेजी के साथ 5.696.35 पर खुला और 52.65 अंकों यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 5,697.70 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,711.30 के ऊपरी और 5,682.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 23.65 अंकों की तेजी के साथ 6,645.45 पर और स्मॉलकैप 22.91 अंकों की तेजी के साथ 7,064.38 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी सेक्टरों में तेजी का रुख रहा। पूंजीगत वस्तु (1.74 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (1.52 फीसदी), वाहन (1.49 फीसदी), बैंकिंग (1.30 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 16:37

comments powered by Disqus