Last Updated: Monday, June 4, 2012, 23:55

नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालात को 1990 की उस स्थिति से तुलना किये जाने को खारिज कर दिया जब देश के समक्ष बाह्य ऋण संकट उत्पन्न हो गया था। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि मौजूदा आर्थिक स्थिति ‘कठिन’ है।
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दौरान मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि मौजूदा आर्थिक हालात पर भी चर्चा हुई। ‘वर्ष 2012 और 1990 के बीच तुलना की कोशिश की जा रही है। मेरे हिसाब से यह तुलना सही नहीं है।’
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव होता रहता है। आप किसी भी एक देश का नाम नहीं बता सकते है जिसकी वृद्धि निरंतर ऊपर की ओर हो, यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि हम 1990 की स्थिति में वापस जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 4, 2012, 23:55