Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 10:25
वाशिंगटन : अमेरिका की दिग्गज विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कंसास राज्य के विचिटा स्थित संयंत्र को 2013 के अंत तक बंद करने की घोषणा की है। इस निर्णय से संयंत्र के 2,160 कर्मचारी प्रभावित होंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'बोइंग डिफेंस, स्पेस एंड सिक्योरिटी' (बीडीएस) के मरम्मत, सुधार एवं उन्नयन विभाग के महाप्रबंधक एवं उपाध्यक्ष मार्क बास के हवाले से बताया कि विचिता संयंत्र को बंद करने का निर्णय लेना हमारे लिए बहुत कठिन था। यह निर्णय वर्तमान एवं भविष्य के बाजार की स्थिति और उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करते समय हमारी प्रतिस्पर्धी क्षमता पर गहन अध्ययन के बाद लिया गया।
इस निर्णय के बाद कंसास राज्य स्थित संयंत्र के 2160 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना होगा। यह संयंत्र बोइंग के बी-52 और 767 अंतर्राष्ट्रीय टैंकर कार्यक्रम एवं 'बोइंग्स ग्लोबल ट्रांसपोर्ट एंड इक्जीक्यूटिव सिस्टम्स' कारोबार का प्रमुख केंद्र है। कंपनी के अनुसार अगले दस वर्षो में रक्षा बजट में 500 अरब डॉलर की कटौती के कारण इस संयंत्र को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
बास ने कहा कि रक्षा बजट में कटौती और उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकता के कारण बोइंग ने खर्च घटाने, क्षमता बढ़ाने और प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर विचिटा संयंत्र को बंद करने का निर्णय लिया है। कंसास की सांसद लिन जेनकिंस ने कंपनी के इस निर्णय की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बोइंग का कंसास से 80 साल पुराना रिश्ता खराब होते देखना शर्मनाक है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 16:56