2700 रुपए में गूगल देगा एंड्रायड स्मार्टफोन! ---Google planning a Rs 2,700 Android smartphone?

2700 रुपए में गूगल देगा एंड्रायड स्मार्टफोन!

2700 रुपए में गूगल देगा एंड्रायड स्मार्टफोन!ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : गूगल के कार्यकारी चेयरमैन एरिक श्मिट ने आज कहा कि आने वाला वक्त मोबाइल का है और कोई भी कंपनी स्मार्टफोन और उन प्रौद्योगिकियों की उपेक्षा नहीं कर सकती जिनसे मोबाइल ऐप्लिकेशन चलते हैं। उन्होंने कहा कि अब बाजार में वेब ब्राउजर और वेबक्लाइंट ऐप्लिकेशन सुविधाओं के साथ एक आम स्मार्टफोन करीब 2,700 रुपये (50 डॉलर) में उपलब्ध होगा।

श्मिट ने यहां नासकॉम द्वारा भारत में नयी कंपनियों को मदद करने की पहल शुरू करने के मौके पर कहा ‘‘निकट भविष्य में मोबाइल बड़ी चीज होगी। पिछले साल भी और इसके पिछले साल भी यही स्थिति थी।’’ स्मार्टफोन उपयोग और मोबाइल कंप्यूटिंग में विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कंपनियों को अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए बेहतरीन डेवलपरों को काम पर लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा ‘‘स्मार्टफोन का विकास हो रहा है और मोबाइल एप्लिकेशन भी बड़ी चीज होगी। कोई भी कंपनी इसकी उपेक्षा नहीं कर सकती।’’ नावेल और सन माइक्रोसिस्टम्स के साथ काम कर चुके श्मिट ने कहा कि मोबाइल फोन बाजार में एंड्रायड की बड़ी भूमिका होगी।

उन्होंने कहा ‘‘एंड्रायड की बाजार में बड़ी भूमिका होगी। यह कई उपकरणों में काम करता है और अच्छी प्रौद्योगिकी है।’’ प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्नातक श्मिट ने कहा कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस नवप्रवर्तन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा ‘‘मैं चाहूंगा कि मेरा कंप्यूटर मुझे यह बताए कि मुझे क्या करना है, मुझे किससे मिलना है, मैंने क्या कहा और क्या गलत कहा। और अधिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नवप्रवर्तन को बल मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि मोबाइल एप्लिकेशन सफल हो इसका बेहतर तरीका होगा कि ऐसा ऐप्लिकेशन विकसित किया जाए जिसका उपयोग लोग नवप्रवर्तन के लिए कर सकें।

उन्होंने सलाह दी कि नयी कंपनियों को एक और चीज जानने की जरूरत है उनके पास नकदी कम न हो। सबसे सफर मुख्य कार्यकारियों में शामिल श्मिट ने कहा कि ऐपल के संस्थापक स्टीव जाब्स सबसे प्रभावशाली व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा ‘‘स्टीव सबसे प्रभावशाली मुख्य कार्यकारी रहे। वह जटिल व्यक्ति थे लेकिन उनके पास दुनिया को बदलने का नजरिया था।’’

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 22:26

comments powered by Disqus