29 फरवरी को पेश हो सकता है आम बजट - Zee News हिंदी

29 फरवरी को पेश हो सकता है आम बजट

 

नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को संकेत दिया कि पांच राज्यों में चुनाव के बावजूद 2012-13 का आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जा सकता है। बजट निर्माण प्रक्रिया से जुड़े वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 29 फरवरी में बजट पेश करने में कोई कानूनी दिक्कत नहीं है।

 

अधिकारी ने हालांकि कहा कि फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक से जुड़े मामले से निपटने के बाद सरकार बजट पेश करने की तारीख पर विचार करेगी। आम तौर पर बजट फरवरी के आखिरी कामकाजी दिन लोकसभा में पेश किया जाता है। वर्ष 2012 में फरवरी 29 दिन की है और 29 फरवरी कामकाज का दिन है।

 

एक चर्चा है कि पांच राज्यों  उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार आम बजट देर से पेश कर सकती है। निर्वाचन आयोग द्वारा तय समयसारिणी के मुताबिक तीन मार्च को गोवा में आखिरी मतदान होना है। मतगणना चार मार्च को शुरू होगी।

 

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने भी इससे पहले कहा था कि तय समय पर बजट पेश करने में कोई समस्या नहीं है।
मुखर्जी ने कहा था। केंद्रीय बजट आम तौर पर फरवरी आखिरी दिन पेश किया जाता है। अले साल लीप ईयर है इसलिए बजट 29  फरवरी को बजट पेश होने की संभावना है। गोवा को छोड़कर सभी राज्यों का चुनाव तब तक खत्म हो जाएगा। इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या होगी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 20:18

comments powered by Disqus