3जी रोमिंग पर ऑपरेटरों के जवाब का इंतजार

3जी रोमिंग पर ऑपरेटरों के जवाब का इंतजार

नई दिल्ली : सरकार 3जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सर्किलों के मध्य रोमिंग संधियां करने वाली दूरसंचार कंपनियों से जवाब मिलने का इंतजार कर रही है। इन कंपनियों को कारण बताओ नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

यहां तीसरे विश्वव्यापी साइबर सुरक्षा शिखर सम्मेलन के दौरान दूरसंचार सचिव आर. चंद्रशेखर ने कहा कि हमने 3जी इंटर सर्किल रोमिंग के लिए एक महीने पहले नोटिस भेजे थे। आपरेटरों को इस पर जवाब देने के लिए 60 दिन का समय दिया गया था। हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

हालांकि, भारती एयरटेल ने सरकार के नोटिस के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया गया और न्यायालय ने सरकार को कंपनी के खिलाफ कोई दबाव का कदम नहीं उठाने को कहा है। उल्लेखनीय है कि आपरेटरों ने उन सर्किलों में 3जी मोबाइल सेवाएं देने के लिए एक दूसरे के साथ समझौता किया है जहां सेवाएं देने के लिए वे पिछले साल हुई नीलामी में स्पेक्ट्रम नहीं हासिल कर सकी थीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 14:55

comments powered by Disqus