Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 16:41
लगातार तीन हास्य फिल्मों `रेडी`, `हाउसफुल 2` और `बोल बच्चन` में काम कर चुकीं असिन थोट्टूमकल अब कुछ अलग करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कोई विशेष शैली नहीं है, लेकिन वह प्रदर्शन उन्मुख भूमिकाओं का इंतजार कर रही हैं।