30 अंकों की तेजी पर बंद हुआ सेंसेक्स

30 अंकों की तेजी पर बंद हुआ सेंसेक्स

मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 29.63 अंकों की तेजी के साथ 18,339.00 पर और निफ्टी 2.65 अंकों की तेजी के साथ 5,571.40 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40.16 अंकों की तेजी के साथ 18,349.53 पर खुला और 29.63 अंकों यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 18,339.00 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,386.78 अंकों के ऊपरी और 18,256.07 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.25 अंकों की तेजी के साथ 5,577.30 पर खुला और 2.65 अंकों यानी 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 5,571.40 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,592.75 के ऊपरी और 5,549.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 59.34 अंकों की गिरावट के साथ 6,598.99 पर और स्मॉलकैप 60.21 अंकों की गिरावट के साथ 7,050.54 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 9 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। वाहन (1.04 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.87 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.06 फीसदी) और रियल्टी (0.02 फीसदी) में तेजी रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 16:35

comments powered by Disqus