Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 17:45

मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 32.93 अंकों की तेजी के साथ 17,346.27 पर और निफ्टी 12.70 अंकों की तेजी के साथ 5,238.40 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 7.39 अंकों की तेजी के साथ 17,320.73 पर खुला और 0.19 फीसदी या 32.93 अंकों की तेजी के साथ 17,346.27 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दिन भर के कारोबार में 17,418.40 के ऊपरी और 17,294.74 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,217.65 पर खुला और 0.24 फीसदी या 12.70 अंकों की तेजी के साथ 5,238.40 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिन भर के कारोबार में 5,260.60 के ऊपरी और 5,217.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 18.78 अंकों की तेजी के साथ 6,042.31 पर और स्मॉलकैप 15.58 अंकों की तेजी के साथ 6,406.94 पर बंद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 17:45