Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 17:30

मुम्बई: शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.10 अंकों की गिरावट के साथ 17631.71 पर और निफ्टी 15.65 अंकों की गिरावट के साथ 5334.60 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 47.10 अंकों यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 17631.71 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 2.68 अंकों की गिरावट के साथ 17676.13 पर खुला था। दिन के कारोबार में यह 17712.35 के ऊपरी और 17570.71 के निचले स्तर तक पहुंचा।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी मंगलवार को 15.65 अंकों यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 5334.60 पर बंद हुआ। निफ्टी सुबह 2.20 अंकों की गिरावट के साथ 5348.05 पर खुला। दिन के कारोबार में यह 5359.25 के ऊपरी और 5312.60 के निचले स्तर तक पहुंचा।
बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप सूचकांक 62.65 अंकों की गिरावट के साथ 5994.43 पर जबकि स्मालकैप 92.53 अंकों की गिरावट के साथ 6419.06 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से नौ सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 17:30