Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 16:57

मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 62.24 अंकों की गिरावट के साथ 18,632.17 और निफ्टी 10.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,663.45 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 49.87 अंकों की गिरावट के साथ 18,644.54 पर खुला और 62.24 अंकों या 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 18,632.17 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,670.48 के ऊपरी और 18,573.18 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.50 अंकों की गिरावट के साथ 5,653.40 पर खुला और 10.45 अंकों या 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 5,663.45 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,672.80 के ऊपरी और 5,638.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई की मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप सूचकांक 17.65 अंकों की तेजी के साथ 6,501.14 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 44.69 अंकों की तेजी के साथ 6,947.84 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से 8 सेक्टरों में गिरावट देखी गई। पांच सेक्टरों तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.65 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.57 फीसदी), रियल्टी (0.29 फीसदी), तेल और गैस (0.14 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.06 फीसदी) में तेजी रही। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 16:57