Last Updated: Monday, January 7, 2013, 10:05

मुंबई : एशियाई बाजार में मजबूत रुख के बीच रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में संस्थागत और खुदरा निवेशकों द्वारा लिवाली करने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 69 अंक की मजबूती के साथ खुला।
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 68.72 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,852.80 अंक पर खुला। तेल एवं गैस, वाहन, सार्वजनिक उपक्रम, धातु तथा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,042.15 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार एशियाई बाजार में मजबूत रूख के बीच रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में शुरुआती तेजी आयी। कंपनियों की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम बेहतर रहने की उम्मीद से भी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 7, 2013, 10:05