Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 12:44
.JPG)
बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट का दौर आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी दिखा जहां सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 84 अंक से अधिक और टूट गया।
कारोबारियों का कहना है कि अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी के रख तथा रपये में कमजोरी का असर बाजार धारणा पर पड़ा।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 84.18 अंक टूटकर 15,942.23 अंक दर्ज किया गया। यह कल 156 अंक से अधिक टूटा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में 23.10 अंक टूटकर 4,837.40 अंक दर्ज किया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 12:44