88 अंक की बढ़त पर खुला सेंसेक्स

88 अंक की बढ़त पर खुला सेंसेक्स

88 अंक की बढ़त पर खुला सेंसेक्समुंबई: रेटिंग एजेंसी फिच द्वारा भारत की वित्तीय साख घटाये जाने के बावजूद संस्थागत और खुदरा निवेशकों की चुनिंदा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में करीब 88 अंक की बढ़त के साथ खुला।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 88.13 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,793.96 अंक पर खुला। सेंसेक्स कल 244 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.35 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,080.60 पर खुला। पूंजीगत सामान, वाहन तथा धातु खंड के शेयरों में तेजी देखी गयी।

कारोबारियों के अनुसार संस्थागत और खुदरा निवेशकों की चुनिंदा लिवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ा।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रेटिंग एजेंसी फिच के भारत की वित्तीय साख घटाये जाने तथा रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किये जाने से तेजी पर कुछ अंकुश लगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 10:10

comments powered by Disqus