Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 05:31
मुंबई: सेंसेक्स की नौ प्रमुख कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 66,415 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसमें सर्वाधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ।
बाजार पूंजीकरण में तेज गिरावट के बावजूद आरआईएल इस मामले में 10 प्रमुख कंपनियों में शीर्ष पर रही जबकि ओएनजीसी देश की दूसरी सबसे प्रमुख कंपनी बनी रही।
टीसीएस तीसरी सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी रही जबकि सीआईएल चौथे स्थान पर रही। इसके बाद क्रमश: आईटीसी, इन्फोसिस, भारती, एनटीपीसी, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा।
बहरहाल, कोल इंडिया लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 6,632 करोड़ रुपए बढ़कर 1,95,049 करोड़ रुपए हो गया।
आरआईएल का बाजार मूल्य पिछले सप्ताह सबसे अधिक गिरा। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 25 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान घटकर 17,698 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले शुक्रवार को 2,46,885 करोड़ रुपये था।
सरकारी कंपनी ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 6,331 करोड़ रुपये घटकर 2,15,470 करोड़ रुपए हो गया। साफ्टवेयर कंपनियों टीसीएस और इन्फोसिस दोनों के बाजार मूल्यांकन में संयुक्त रूपप से 12,888 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 2,08,042 करोड़ रुपए हो गया जबकि इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,49,327 करोड़ रुपये हो गया।
बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स में पिछले सप्ताह 4.12 फीसद की गिरावट दर्ज की गयी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 11:01