Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 10:40
एशियाई बाजारों में तेजी के बीच कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा की गई लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 66 अंक की बढ़त के साथ खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 66.46 अंक उपर 19,421.72 अंक पर खुला। पिछले दो सत्र में यह करीब 132 अंक टूटा है।