Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 13:49
नई दिल्ली : राज्यों के वित्त मंत्री दो सप्ताह की अध्ययन यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के परिचालन का अध्ययन करेंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार 2010 से जीएसटी को लागू करने का प्रयास कर रही है।
हालांकि, अभी इस अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के लागू होने की संभावना नहीं दिख रही है। लेकिन राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति कम से कम आधा दर्जन देशों की यात्रा कर चुकी है।
एक सूत्र ने कहा, ‘समिति के सदस्य 22 जुलाई को 14 दिन की दक्षिण अफ्रीका यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वे संघीय प्रणाली में जीएसटी ढांचे का अध्ययन करेंगे।’
पूर्व में राज्यों के वित्त मंत्री कनाडा, यूरोपीय संघ के देशों, लक्जमबर्ग, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ब्राजील तथा ब्रिटेन की यात्रा कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 13:49