Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 13:55

नई दिल्ली: उपभोक्ता सामान बनाने वाली एंग्लो-डच कंपनी यूनिलीवर पीएलसी भारतीय इकाई हिन्दुस्तान यूनिलीवर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 75 फीसद करने के लिए 5.4 अरब डालर खर्च करेगी। कंपनी इसके लिए खुली पेशकश कर रही है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 52.48 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 फीसद करने के लिए खुली पेशकश के तहत शेयरधारकों वह प्रत्येक शेयर के लिये 600 रपये का भुगतान करेगी।
एचयूएल का पेशकश मूल्य कंपनी शेयरों के कल के बंद भाव से 21 फीसद अधिक है। कल के कारोबार के दौरान हिन्दुस्तान यूनिलीवर का शेयर 497.35 रपये पर बंद हुआ था।
दुनिया की दूसरे सबसे बडी उपभोक्ता सामान वाली कंपनी ने कहा कि वह हिन्दुस्तान यूनिलीवर की 22.52 फीसद हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयरधारकों के समक्ष कुल 48,70,04,772 शेयरों की खरीद पेशकश कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 13:55