Last Updated: Saturday, January 19, 2013, 00:14

भुवनेश्वर : ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) ने शुक्रवार को कहा कि वह पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम के कटक में विश्व कप मैचों की मेजबानी को तैयार है, हालांकि बजरंग दल जैसे संगठनों ने इस कदम का विरोध किया था।
ओसीए अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने कहा,‘राज्य और ओसीए के लिए कटक में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करना गर्व की बात है। हम सभी को एकजुट होकर यहां टूर्नामेंट की सफलता सुनिश्चित करनी चाहिए।’
हालांकि बजरंग दल ने इस कदम के खिलाफ अपने विरोध की घोषणा कर दी।
बजरंग दल के राष्ट्रीय समन्वयक सुभाष चौहान ने कहा,‘हम निश्चित रूप से ओसीए के फैसले का विरोध करेंगे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किसी भी कीमत पर अनुमति नहीं दी जाएगी।’ बजरंग दल की कटक इकाई ने भी ओसीए से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अनुमति देने के फैसले की समीक्षा के लिए कहा है।
स्थानीय राजनीतिक संगठकन कलिंग सेना ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ओडिशा के कहीं भी क्रिकेट मैच खेलने को लेकर विरोध करने की घोषणा की।
कलिंग सेना के अध्यक्ष हेमंत रथ ने कहा,‘हम पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ओडिशा की सरजमीं छूने से भी रोकने की कोशिश करेंगे। अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी हवाईअड्डे पर आती हैं तो हमारी महिला कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 19, 2013, 00:14