अजलन शाह के पहले मैच में आस्ट्रेलिया से हारा भारत--india go down to Australia in opening match

अजलन शाह के पहले मैच में आस्ट्रेलिया से हारा भारत

अजलन शाह के पहले मैच में आस्ट्रेलिया से हारा भारत इपोह : भारत की युवा टीम ने सुल्तान अजलन शाह हाकी टूर्नामेंट के पहले मैच में छह बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ जुझारूपन की बानगी पेश की हालांकि उसे 3-4 से पराजय का सामना करना पड़ा। दोयम दर्जे की टीम उतारने वाले भारत ने अपने दमदार प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे हाफ में दो मिनट के भीतर दो गोल गंवाना उसे भारी पड़ा। आस्ट्रेलिया के लिये मैट गोडेस ने 24वें और 39वें मिनट में गोल किये जबकि ग्लेन सिम्पसन (39वां) और ट्रेंट मिल्टन (53वां) ने बाकी दो गोल दागे।

भारत के लिये ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने 40वें और 68वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया जबकि एक और गोल 51वें मिनट में मालक सिंह ने दागा। हाफटाइम तक आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे था।

आस्ट्रेलिया ने पहले दस मिनट में ही खेल पर नियंत्रण बना लिया था हालांकि भारतीय गोलकीपर पी श्रीजेश ने टिम बेट्स के कई शाट चतुराई से बचाये । भारतीय डिफेंस 24वें मिनट में बिखर गया जब आस्ट्रेलिया को पहला पेनल्टी कार्नर मिला। श्रीजेश ने पहला शाट बचा लिया लेकिन गोडेस ने रिबाउंड पर गोल करके टीम को 1-0 से बढत दिला दी।

दूसरे हाफ में आस्ट्रेलिया ने शानदार शुरूआत की और दो मिनट के भीतर दो गोल कर दिये। पहले ग्लेन सिम्पसन ने पेनल्टी कार्नर को तब्दील किया। इसके बाद 39वें मिनट में गोडेस ने दूसरा गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया। रूपिंदर ने इसके दो मिनट बाद भारत को मिले पहले पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा। उसका ड्रैग फ्लिक इतना दमदार था कि आस्ट्रेलियाई डिफेंस को उसे रोकने का मौका ही नहीं मिला। एक गोल करने के बाद भारतीय टीम ने लगातार हमले बोले। मिडफील्ड की कमान युवा मनदीप सिंह और चिंगलेनसाना ने संभाली।

भारत के लिये दूसरा गोल 51वें मिनट में मालक ने दागा जो आज के दिन का सबसे खूबसूरत गोल कहा जा सकता है। डी के सामने से मिले पास पर उसने दाहिने ओर से दौड़कर आस्ट्रेलियाई गोलकीपर को छकाते हुए सही एंगल से गेंद को गोल के भीतर डाला। उस समय स्कोर 2-3 था। लगातार हमलों से परेशान हुए बिना आस्ट्रेलिया ने जवाबी वार करके पेनल्टी कार्नर बनाया। श्रीजेश इस पर चूके और ट्रेंट मिल्टन ने आसान गोल करके बढत 4-2 की कर दी। भारत के लिये तीसरा गोल रूपिंदर ने किया लेकिन तब तक मैच भारत की पकड़ से छूट चुका था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 19:09

comments powered by Disqus