अन्‍य टीमों के प्रदर्शन पर नियंत्रण रखना हमारे लिए खासा मुश्किल: धोनी

अन्‍य टीमों के प्रदर्शन पर नियंत्रण रखना हमारे लिए खासा मुश्किल: धोनी

अन्‍य टीमों के प्रदर्शन पर नियंत्रण रखना हमारे लिए खासा मुश्किल: धोनीकोलंबो : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में शुरू में काफी विकेट गंवाना टीम को महंगा पड़ा, लेकिन साथ ही आईसीसी विश्व टी-20 में टीम के ओवरआल प्रदर्शन पर खुशी भी जताई।

भारत ने मंगलवार को यहां सुपर आठ के आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक रन से हराया लेकिन नेट रन रेट में पाकिस्तान से पिछड़ने के कारण वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया। धोनी ने मैच के बाद कहा कि यदि आप आस्ट्रेलिया वाले मैच को छोड़ दें जिसमें कि बारिश ने व्यवधान डाला था तो अन्य मैचों में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने बाकी सभी मैच जीते लेकिन दूसरी टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं, हम इस पर नियंत्रण नहीं रख सकते।

भारतीय कप्तान ने यह टिप्पणी आस्ट्रेलिया के आज पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को लेकर की। आस्ट्रेलिया वह मैच 32 रन से हार गया, लेकिन इसके बावजूद वह सेमीफाइनल में पहुंच गया। पाकिस्तान की बड़ी जीत के कारण भारत की मुश्किलें बढ़ गयी थी। धोनी ने कहा कि मैं कुल मिलाकर टीम के प्रदर्शन से खुश हूं। कुछ ऐसे भी अवसर आए जबकि हमें दस या 15 रन अधिक बनाने चाहिए थे। हमारे खिलाड़ियों ने हर मैच में अच्छा खेल दिखाया। यदि आज की बात करें तो हमें शुरू में ही काफी विकेट गंवाना महंगा पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 08:40

comments powered by Disqus