अभद्र इशारे पर नपे रूसी फुटबॉलर शिरिकोव

अभद्र इशारे पर नपे रूसी फुटबॉलर शिरिकोव

मास्को : जेनित सेंट पीटर्सबर्ग फुटबाल क्लब के मध्यपंक्ति के फुटबाल खिलाड़ी रोमन शिरिकोव पर अभद्र इशारा करने का आरोप लगा है। इस कारण उन पर दो मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

शिरिकोव ने पिछले सप्ताह एफसी वोल्गा के खिलाफ एक मैच के दौरान गोल मारने के बाद अभद्र इशारा किया था। जेनित यह मैच 3-1 से जीत गया था। रूसी फुटबाल संघ की अनुशासन समिति ने बुधवार को एक बैठक के बाद शिरिकोव पर दंड की घोषणा की।

शिरिकोव अब, जेनित की तरफ से इस सत्र के आखिरी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। रूस के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शिरिकोव ने पिछले रविवार को मैच के दौरान हुई घटना के लिए माफी मांग ली है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 17:12

comments powered by Disqus