आत्महत्या से पहले किया यौनाचार! - Zee News हिंदी

आत्महत्या से पहले किया यौनाचार!

मेलबर्न : मशहूर क्रिकेट लेखक पीटर रोबक की मौत की जांच में नया पेच आ गया है और अब फोरेंसिक विशेषज्ञ जांच करेंगे कि एक चादर से लिया गया डीएनए नमूना उनसे मेल खाता है या नहीं जिन पर आरोप है कि आत्महत्या से से पहले उन्होंने यौन उत्पीड़न किया था।

 

रोबक ने केप टाउन में होटल के छठे माले से छलांग लगाकर आत्महत्या की थी और इससे पहले कथित रूप से जिम्बाब्वे के इताई गोडों के यौन उत्पीड़न के दौरान उनका डीएनए चादर पर रह गया होगा। ‘हेराल्ड सन’ की रिपोर्ट के अनुसार गोडों ने रोबक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की है और फारेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये नमूने रोबक के डीएनए से मेल खाते हैं या नहीं।

 

छब्बीस वर्षीय छात्र गोडों ने दक्षिण अफ्रीकी अखबार से कहा, ‘उन्होंने खुद अपनी जान इसलिये ली क्योंकि वह कानूनी जांच का सामना नहीं करना चाहते थे। वह उस चीज का सामना नहीं करना चाहते थे जो उन्होंने किया था। इसलिए यह मेरी समस्या नहीं है।’ रोबक की मौत के बाद दक्षिण अफ्रीकी पुलिस गोडों को केप टाउन में अस्पताल में ले गई ताकि उनका डीएनए और खून के नमूने लिए जा सकें।

 


गोडों ने कहा कि उन्हें बुरे सपने आ रहे हैं और उन्होंने यह घटना अपने दोस्त को भी बतायी है। उन्होंने कहा, ‘मैं लगातार यही सोच रहा हूं कि अगर मैं चुप रहा होता और अगर उसने यही चीज किसी दूसरे लड़के के साथ भी की होती। मुझे कभी कभी आत्महत्या करने का मन करता है। मैं अपने कमरे में छुपा रहता हूं। मैं खाना नहीं खा सकता और मुझे बुरे सपने आ रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 20, 2011, 18:54

comments powered by Disqus