Last Updated: Tuesday, June 4, 2013, 21:32
दुनिया को अलविदा कह चुकी बॉलीवुड अदाकारा जिया खान केवल अभिनेत्री ही नहीं थी। साहित्य, कला और संगीत से उसका काफी लगाव था। 20 फरवरी 1988 को न्यूयार्क में जन्मी जिया का पालन-पोषण लंदन के चेल्सी में हुआ। उसने लंदन के एमपीडबल्यू से अंग्रेजी साहित्य एवं कला की पढ़ाई की।