Last Updated: Saturday, January 19, 2013, 18:09

मेलबर्न : अमेरिका की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने शनिवार को आस्ट्रेलिया ओपन के महिला एकल वर्ग के मुकाबले में जापान की अयूमी मोरिता को 6-1, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार विलियम्स मैच के दौरान दाएं टखने की चोट से बिल्कुल भी परेशान नजर नहीं आई। वह पहले दौर के मैच में चोटिल हो गई थी। बीते वर्ष विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीत चुकी विलियम्स लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम खेल रही हैं।
विलियम्स (31 वर्ष) ने जीत हासिल करने के बाद कहा, ‘मोरिता ने जितना मैंने सोचा था, उससे कहीं अच्छे स्तर का खेल दिखाया। मेरा टखना दिन ब दिन ठीक होता जा रहा है।’
तीसरी वरीयता प्राप्त विलियम्स को चौथे दौर में रूस की मारिया किरिलेंको के साथ खेलना है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 19, 2013, 18:09