Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 22:58
टेनिस के एकमात्र अग्रणी ग्रासकोर्ट मुकाबले विंबलडन के दूसरे दिन पहले दौर के मुकाबले में महिला एवं पुरुष वर्ग के शीर्ष खिलाड़ियों क्रमश: सेरेना विलियम्स तथा नोवाक जोकोविक ने जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। पांच बार की चैम्पियन सेरेना ने मैंडी मिलेना को 57 मिनट में 6-1, 6-3 से सीधे सेटों में मात दी, वहीं जोकोविक ने जर्मनी के फ्लोरियान मेयर को 6-3, 7-5, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।