Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 18:44
नई दिल्ली : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने आज कहा कि वह एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन भारत में ही करने के लिए अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का आयोजन चेन्नई में होना था लेकिन तमिलनाडु सरकार ने आज इससे इन्कार कर दिया।
लिट्टे प्रमुख वी. प्रभाकरण के पुत्र की कथित नृशंस हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने आज 20वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई एथलीटों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है।
एएफआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘यह प्रतियोगिता कहां होगी इसका अंतिम फैसला एशियाई एथलेटिक्स संघ की कार्यकारिणी में किया जाएगा। इसका फैसला उन्हें करना है कि यह प्रतियोगिता भारत में बनी रहेगी या नहीं लेकिन हम निश्चित तौर पर इसे भारत में ही किसी अन्य शहर में इसका आयोजन करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 18:44