Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 14:28
लंबी कूद की एथलीट अंजू बाबी जार्ज ने आज खुशी जतायी कि 2005 के मोनाक विश्व एथलेटिक्स के फाइनल में उनका रजत पदक अब स्वर्ण पदक में बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में उन्होंने निराशा में वक्त बिताया लेकिन इंतजार का फल मीठा रहा। अंजू इस तरह से किसी बड़ी विश्व प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गयी है।