Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 12:38
दुबई : स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रविवार से मीरपुर में शुरू होने वाले एशिया कप में 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार समाप्त करने के साथ ही एकदिवसीय बल्लेबाज के तौर पर आईसीसी रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारने की भी कोशिश करेंगे।
तेंदुलकर ने अपने 23 साल के करियर में 51 टेस्ट और 48 एकदिवसीय शतक लगाए हैं लेकिन पिछले साल आईसीसी विश्व कप के बाद से वह 100वां शतक नहीं लगा पाये हैं। इसके अलावा तेंदुलकर की वर्तमान रैंकिंग 29 है जो कि दिसंबर 1991 के बाद उनकी सबसे कम रैंकिंग है। तब वह 31वें स्थान पर खिसक गये थे। यह 38 वर्षीय बल्लेबाज अपने करियर में चोटी पर भी पहुंचा है। वह पहली बार फरवरी 1996 में शीर्ष पर काबिज हुए थे। अन्य बल्लेबाजों में वर्तमान समय में तीसरे नंबर पर काबिज विराट कोहली और पांचवें नंबर के बल्लेबाज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहेंगे।
श्रीलंका के कुमार संगकारा, तिलकरत्ने दिलशान और दिनेश चंदीमल भी ऑस्ट्रेलिया की अपनी अच्छी फार्म एशिया कप में जारी रखना चाहेंगे। संगकारा त्रिकोणीय श्रृंखला में 420 रन बनाने के कारण पांच पायदान उपर चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। दिलशान टूर्नामेंट में सर्वाधिक 513 रन बनाने से दसवें स्थान पर काबिज हो गये हैं जबकि चंदीमल पहली बार शीर्ष 20 में पहुंचे हैं। उन्होंने 419 रन बनाये जिससे वह 18 पायदान आगे 18वें स्थान पर पहुंच गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 18:08