Last Updated: Sunday, December 29, 2013, 15:41
अंत के करीब पहुंच चुके वर्ष 2013 में बड़ी पार्टियों को आइना दिखाते हुए एक बिल्कुल नये राजनीतिक दल ‘आम आदमी पार्टी’ का उदय, बहुचर्चित और दशकों से लंबित लोकपाल विधेयक को संसद की मंजूरी, वायुसेना में ‘सुपरसोनिक युग’ की शुरुआत करने वाले मिग-21 एफएल विमानों को विदाई, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट से सन्यास और 163 साल पुरानी टेलीग्राम सेवा का अंत जैसी कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं।