ऑस्ट्रेलियन ओपन: पेस-स्टेपानेक की जोड़ी बाहर

ऑस्ट्रेलियन ओपन: पेस-स्टेपानेक की जोड़ी बाहर

मेलबर्न : भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गई है। पेस और स्टापेनाक को गुरुवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और इजरायल के जोनाथन एर्लिच को जोड़ी ने 6-3, 7-5 से पराजित किया। यह मुकाबला डेढ़ घंटे तक चला।

पहला सेट आसानी से गंवाने के बाद पेस और स्टापेनाक ने दूसरे सेट में वापसी की भरपूर कोशिश की लेकिन एंडरसन और एर्लिच ने उनके इस प्रयास को सफल नहीं होने दिया। पेस को अब मिश्रित युगल वर्ग में सफलता का इंतजार है, जहां वह रूस की एलेना वेसनीना के साथ खेल रहे हैं। पेस-वेसनीना को दूसरी वरीयता दी गई है।

पहले दौर में पेस और वेसनीना का सामना पाकिस्तान के एहसाम उल हक कुरैशी और सोफिया एविडसन के साथ होगा। भारत की सर्वोच्च वरीय महिला स्टार सानिया मिर्जा मिश्रित युगल में अमेरिका के बॉब ब्रायन के साथ चुनौती पेश करेंगी। सानिया और ब्रायन को पहले दौर में आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर और ल्यूक सेविले से भिड़ना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 15:53

comments powered by Disqus