Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 21:02
भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी कुल 35,31,600 डॉलर इनामी राशि वाले शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गई है। रविवार को फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना हमवतन लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी से होगा।