Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 23:19
भुवनेश्वर: कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी महिला टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने के लिए यहां पहुंच गई और सीधे कटक के लिए रवाना हुई। मुंबई के अलावा टूनामेंट के मैच कटक में आयोजित किए जाएंगे।
पुलिस आयुक्त सुनील राय ने कहा, ‘पाकिस्तान महिला खिलाड़ी सुरक्षा के बीच सीधे कटक में बाराबती स्टेडियम में पहुंच गई। खिलाड़ी वहीं रुकेंगी और मैच खेलेंगी। कहीं भी किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं था, न ही हवाईअड्डे पर और न ही स्टेडियम में।’
हालांकि उत्कल भारत के कुछ कार्यकर्ता हवाईअड्डे पर विरोध दर्ज कराने के लिए एकत्रित हुए थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया।
संघ परिवार और स्थानीय पार्टियों के पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ओड़िशा की सरजमीं पर आने से रोकने की धमकियों के चलते बीजू पटनायक हवाईअड्डे और निकट के क्षेत्रों को सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर किले में तब्दील कर दिया गया था।
पुलिस ने कहा कि करीब 600 सुरक्षाकर्मी, जिसमें विशेष सुरक्षा बटालियन के जवान और ओड़िशा पुलिस भी शामिल थे, अवांछनीय घटना को रोकने के लिए तैनात थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 23:19