Last Updated: Monday, March 5, 2012, 08:38
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में मिली लगातार हार के बाद भी कप्तानी बरकार रखे जाने के बाद धोनी पूर्व खिलाड़ियों के साथ-साथ आलोचकों के निशाने पर हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि धोनी के कुछ निर्णय पक्षपातपूर्ण होते हैं जो उनपर सवाल खड़े करता है। कपिल ने धोनी द्वारा विश्वकप के बाद लिए गए कुछ फैसलों पर एक दैनिक अखबार से बातचीत में कहा कि एक कप्तान को न सिर्फ सही और निष्पक्ष दिखना चाहिए बल्कि वैसा होना चाहिए। अब उन्होंने सवाल खड़ा करने का मौका दे दिया है।
तेज गेंदबाज आरपी सिंह का उल्लेख करते हुए कपिल ने कहा, इंगलैंड दौरे के लिए उनका चुनाव क्यों किया गया था? सुरेश रैना को इतने मौके पर मौके क्यों दिए
First Published: Monday, March 5, 2012, 15:12