Last Updated: Monday, July 1, 2013, 00:16

पुणे : एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) के अध्यक्ष पद पर फिर से आसीन होने की कवायद में लगे सुरेश कलमाड़ी को इस महाद्वीपीय संस्था की सोमवार से यहां शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक (कांग्रेस) के दौरान चुनावों में कतर के दहलान जुमा अल हमद की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
राष्ट्रमंडल खेलों के घोटाले में कथित रूप से शामिल होने के कारण दस महीने जेल में बिताने वाले कलमाड़ी अभी जमानत पर हैं। वह बैठक की अध्यक्षता करेंगे और फिर से अध्यक्ष बनने के लिये चुनाव भी लड़ेंगे।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के सूत्रों ने बताया, ‘लेकिन यह मुकाबला कड़ा होगा और उनके 50-50 अवसर हैं। वह इस बार प्रबल दावेदार नहीं हैं।’ कलमाड़ी को कतर एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष अल हमद से सीधे मुकाबला करना होगा जो एशियाई संस्था के सीनियर उपाध्यक्ष भी हैं।
चुनाव बैठक के दूसरे दिन दो जुलाई को होंगे। हर दो साल में होने वाली यह कांग्रेस तीन से सात जुलाई के बीच होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप से एक एक दिन पहले यहां पंचतारा होटला में होगी जिसमें आईएएएफ अध्यक्ष लैमिन डियाक के अलावा एएए और विश्व संस्था के कई अन्य शीर्ष अधिकारी भी भाग लेंगे।
कांग्रेस संघ की संचालन संस्था है। इसमें परिषद और प्रत्येक सदस्य देश से दो दो प्रतिनिधि शामिल हैं। चुनावों में हालांकि प्रत्येक देश का केवल एक मत होता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 00:16