Last Updated: Monday, February 27, 2012, 14:04

नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) कार्यकारिणी की दो मार्च को यहां बैठक होगी जिसमें इसके अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के भविष्य पर विचार किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने आईओए से कलमाड़ी की स्थिति स्पष्ट करने के लिये कहा है। कलमाड़ी को राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार के मामले में पिछले साल जेल भेज दिया गया था लेकिन हाल में उन्हें रिहा कर दिया गया। कलमाड़ी ने अभी अपना पद नहीं संभाला है लेकिन उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी नहीं दिया है।
आईओए के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने सोमवार को यहां कहा, आईओसी ने इसके लिये कोई समयसीमा तय नहीं की है। आईओए कार्यकारी बोर्ड की उसके पत्र पर चर्चा के लिये दो मार्च को बैठक होगी। उन्होंने कहा, हमें आईओसी ने जितने भी पत्र भेजे थे हमने उनके जवाब दिये हैं। हमें कलमाड़ी ने जो पत्र भेजा था हमने वह भी आईओए को भेज दिया है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि वह आईओए अध्यक्ष के अधिकारों का निर्वहन नहीं करेंगे।इस बैठक में ओलंपिक के दल नेता पर विचार किये जाने की संभावना है। अभी तक आईओए ने किसी को दल नेता घोषित नहीं किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 19:34