Last Updated: Saturday, March 23, 2013, 17:54

नई दिल्ली : आफ स्पिनर नाथन लियोन को मिली सफलता से अपना खोया आत्मविश्वास जगाने वाले आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में पहली बार जोश और जज्बा दिखाकर भारत को चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।
मुरली विजय (54) और चेतेश्वर पुजारा (52) ने पहले विकेट के लिये 108 रन जोड़े लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे सत्र में भारत ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 266 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाये थे। पीटर सिडल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर 51 रन बनाये जबकि भारत के लिये रविचंद्रन अश्विन ने श्रृंखला में चौथी बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करके 57 रन देकर पांच विकेट लिये।
भारत ने पहले सत्र के सवा घंटे में अच्छी तरह से रन बटोरे और इस दौरान बिना किसी नुकसान के 59 रन जोड़े। दूसरे सत्र में उसने पुजारा और विराट कोहली (01) के विकेट गंवाकर 76 रन जोड़े। दिन के आखिरी सत्र में आउट होने वाले बल्लेबाजों में विजय, अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अजिंक्य रहाणे (सात), सचिन तेंदुलकर (32), कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (24), रविंदर जडेजा (43) और अश्विन (12) शामिल हैं।
लियोन ने 94 रन देकर पांच विकेट लिये हैं। उनके अलावा सिडल, जेम्स पैटिनसन और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला है। अश्विन के आउट होते ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। तब भुवनेश्वर कुमार दस रन पर खेल रहे थे।
पुजारा और विजय ने ढीली गेंदों को सबक सिखाकर शतकीय साझेदारी की। विशेषज्ञ ओपनर नहीं होने के कारण पुजारा को पारी का आगाज करना पड़ा। उन्होंने अपनी भूमिका बखूबी निभायी तथा कुछ आकर्षक कवर ड्राइव से दर्शकों को रोमांचित किया।
पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले विजय ने यहां अर्धशतक जमाया और बीच 29वां रन लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे किये। पुजारा ने लंच के बाद अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। जिसके बाद लियोन ने अपनी आफ स्पिन का कमाल दिखाया।
उनकी हल्की आफ ब्रेक को रक्षात्मक तरीके से खेलने के लिये पुजारा ने पूरी तकनीक का इस्तेमाल किया था लेकिन गेंद अधिक टर्न नहीं हुई और गिल्लियां गिरा गयी। पुजारा भी हैरान थे। उन्होंने 76 गेंदें खेली तथा पांच चौके लगाये।
अपने घरेलू मैदान पर पहली बार खेल रहे कोहली को वनडे के अपने प्रिय स्थान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ा लेकिन उनकी पारी केवल 11 मिनट तक चल पायी और लियोन ने उन्हें विकेट की ठीक आगे एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। तेंदुलकर के खिलाफ लियोन की पगबाधा की विश्वसनीय अपील को अंपायर रिचर्ड केटेलबोरोग ने ठुकरा दिया।
सिडल ने शार्ट पिच गेंदों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया। उनकी एक ऐसी ही गेंद से बचने के प्रयास में विजय ने हाथ आगे कर दिये और गेंद उनके दस्ताने से लगकर आसान कैच के रूप में विकेटकीपर मैथ्यू वेड के पास चली गयी। विजय ने 203 मिनट क्रीज पर बिताये तथा 123 गेंद खेलकर सात चौके लगाये।
अब मुंबई के दो बल्लेबाज क्रीज पर थे। सिडल के बाउंसर ने रहाणे का स्वागत किया जबकि लियोन के सामने उन्हें विकेटकीपर सहित छह क्षेत्ररक्षकों ने घेरे रखा। उनकी पहली टेस्ट पारी केवल 21 मिनट चली। लियोन की गेंद पर उन्होंने अपने करियर का चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बैकवर्ड शार्टलेग के क्षेत्ररक्षक को आसान कैच दे दिया।
तेंदुलकर 100 मिनट क्रीज पर टिके रहे और इस बीच दर्शकों की जुबां पर उन्हीं का नाम चढ़ा रहा। सचिन ने भी एक दो अच्छे स्वीप शाट खेले। चाय के विश्राम के बाद पीटर सिडल की पहली दो गेदों को चार रन के लिये भेजकर वही दर्शकों को स्टेडियम तक लाये।
लियोन ने तेंदुलकर का कीमती विकेट निकाला। उनकी गेंद तेंदुलकर के बल्ले को छकाती हुई पिछले पांव से टकरायी और रिचर्ड केटेलबोरोग की उंगली धीरे से उठ गयी। इसके बाद जडेजा और डेविड वार्नर के बीच धोनी के सामने तीखी नोंकझोंक भी हुई। धोनी को सात और 24 रन के निजी योग पर जीवनदान मिले थे लेकिन वह इसका फायदा नही उठा पाये और जेम्स पैटिनसन की गेंद पर मिडविकेट पर आसान कैच दे बैठे।
जडेजा ने श्रृंखला में पहली बार बल्ले से भी आक्रामक तेवर दिखाये तथा लियोन की दो गेंदों को उनके सिर के उपर से चार रन के लिये भेजा। दिल्ली गेट छोर से लगातार 22 ओवर करने वाले लियोन को विश्राम देकर मैक्सवेल को लगाया जिन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर जडेजा को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
लियोन ने ओल्ड पवेलियन छोर से दूसरा स्पैल किया तथा अश्विन (12) को आउट करके अपने करियर में तीसरी बार पारी में पांच विकेट लिये। इससे पहले सुबह आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 231 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी तथा सिडल ने दिन के पहले ओवर में अश्विन की गेंद कवर में खेलकर अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद वह हालांकि अधिक देर तक नहीं टिक पाये और अश्विन की सीधी गेंद उनकी एकाग्रता भंग करके विकेट हिला गयी। सिडल ने 170 मिनट क्रीज पर बिताये तथा अपनी पारी में 136 गेंद खेलकर चार चौके लगाये। उन्होंने जेम्स पैटिनसन के साथ नौवें विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। इस श्रृंखला में आस्ट्रेलिया की तरफ से सातवां विकेट गिरने के बाद छठी बार अर्धशतकीय साझेदारी निभायी गयी। प्रज्ञान ओझा ने दूसरे छोर से अच्छा दबाव बनाया था।
उन्होंने आज पैटिनसन ( 30) को आउट करके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत करने के साथ ही अपने करियर का 100वां विकेट भी लिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 23, 2013, 17:51